quality of harivansh rai bachchan
दोस्तों "श्री हरिवंश राय बच्चन जी " का जीवनकाल (२७ नवम्बर १९०७ - १८ जनवरी २००३ ) रहा।
विदेश मंत्रालय हिंदी विशेषज्ञ के रूप में नियुक्ति हो गई।
मिटटी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन- यही उनका परिचय है।
करने का आमंत्रण दिया है।
पर हालावाद ग़म ग़लत करने का निमंत्रण है; ग़म से घबराकर ख़ुदक़शी करने का नहीं।
गज़लों में चमक और लचक थी, दिल पर असर करने की ताक़त थी।
श्री बच्चन जी की एक प्रसिद्ध कविता
Tags:
जीवनी Jeevni