Agar pyar hota hai to kai logo ko pyar ka dard bhi jhelna padta hai unhe kai bar juda hona padta hai,Doson aaj yaha hum aapke liye lekar aaye hai best judai shayari in hindi
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं
---
उसकी जुदाई में आज यादें तड़पाती हैं,
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं,
कभी नींद नहीं आती है आँखों में,
तो कभी नींद से आँखें ही मुकर जाती हैं।
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं,
कभी नींद नहीं आती है आँखों में,
तो कभी नींद से आँखें ही मुकर जाती हैं।
---
हौंसला तुझमें न था
मुझसे जुदा होने का,
वरना काजल तेरी आँखों का
न यूँ फैला होता।
हौंसला तुझमें न था
मुझसे जुदा होने का,
वरना काजल तेरी आँखों का
न यूँ फैला होता।
---
दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है,
कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है,
उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें,
जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है।
कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है,
उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें,
जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है।
---
याद में तेरी आहें भरता है कोई,
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मौत तो ऐसी चीज़ है जिसको आना ही है,
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मौत तो ऐसी चीज़ है जिसको आना ही है,
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई
---
जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी।
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी।
---
तुम नाराज हो जाओ
रूठो या खफा हो जाओ,
पर बात इतनी भी ना बिगाड़ो
कि जुदा हो जाओ।
रूठो या खफा हो जाओ,
पर बात इतनी भी ना बिगाड़ो
कि जुदा हो जाओ।
---
कट ही गई जुदाई भी कब ये हुआ कि मर गए,
तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए।
तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए।
---
आप तो चले जाओगे मगर कैसे जिएंगे हम,
आपकी जुदाई का जहर कैसे पियेंगे हम,
आप भले ही भुला देना मुझको मगर,
न भूले से भी कभी अपने ग़म सियेंगे हम।
आपकी जुदाई का जहर कैसे पियेंगे हम,
आप भले ही भुला देना मुझको मगर,
न भूले से भी कभी अपने ग़म सियेंगे हम।
---
जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए,
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।
---
हर मुलाक़ात का अंजाम
जुदाई क्यों है?
अब तो हर वक़्त यही बात
सताती है हमें।
जुदाई क्यों है?
अब तो हर वक़्त यही बात
सताती है हमें।
---
आपकी आहट दिल को बेकरार करती है,
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे,
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे,
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।
---
उसे हम छोड़ दे लेकिन
बस एक छोटी सी उलझन है,
सुना है दिल से धड़कन की
जुदाई सिर्फ मौत होती है
बस एक छोटी सी उलझन है,
सुना है दिल से धड़कन की
जुदाई सिर्फ मौत होती है
---
नके ख्यालों ने कभी हमें खोने नहीं दिया,
जुदाई के दर्द ने हमें खामोश होने नहीं दिया,
आँखे तो आज भी उनके इंतज़ार में रोती हैं,
मगर उनकी मुस्कुराहट ने हमें रोने नहीं दिया।
जुदाई के दर्द ने हमें खामोश होने नहीं दिया,
आँखे तो आज भी उनके इंतज़ार में रोती हैं,
मगर उनकी मुस्कुराहट ने हमें रोने नहीं दिया।
---
बेवफा वक़्त था?
तुम थे?
या मुकद्दर था मेरा?
बात इतनी ही है कि
अंजाम जुदाई निकला
तुम थे?
या मुकद्दर था मेरा?
बात इतनी ही है कि
अंजाम जुदाई निकला
---
ज़माना बन जाए कागज़ का,
और समंदर हो जाए स्याही का,
फिर भी कलम लिख नहीं सकती,
दर्द तेरी जुदाई का।
और समंदर हो जाए स्याही का,
फिर भी कलम लिख नहीं सकती,
दर्द तेरी जुदाई का।
---
Ankhon Ko Intezar Ka Hunar De Kar Chala GayaChaha Tha Ek Shaks Ko Jane Kidhar Chala Gaya
---
अगर मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो,
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
अगर मंज़िल जुदाई है तो जाने दो मुझे,
लौट के कब आओगे पूछते क्यों हो।
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
अगर मंज़िल जुदाई है तो जाने दो मुझे,
लौट के कब आओगे पूछते क्यों हो।
---
क्या अजीब सी ज़िद है हम दोनों की,
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की,
और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की।
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की,
और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की।
---
अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की,
तुम क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की।
तुम क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की।
---
तू क्या जाने क्या है तन्हाई,
इस टूटे हुए दिल से पूछ क्या है जुदाई,
बेवफाई का इल्ज़ाम न दे ज़ालिम,
इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद नहीं आती।
इस टूटे हुए दिल से पूछ क्या है जुदाई,
बेवफाई का इल्ज़ाम न दे ज़ालिम,
इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद नहीं आती।
---
जिगर है छलनी-छलनी... आँखें लहू-लहू हैं,
तेरी जुदाई ने मुझे इस कदर तबाह कर दिया।
तेरी जुदाई ने मुझे इस कदर तबाह कर दिया।
---
तू तो हँस हँसकर जी रहा है जुदा होकर भी,
कैसे जी पाया होगा वो, जिसकी जिंदगी है तू।
कैसे जी पाया होगा वो, जिसकी जिंदगी है तू।
---
आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो,
किन किन अदाओं से तुम्हें माँगा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो,
किन किन अदाओं से तुम्हें माँगा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।
---
ग़म ही मिले इतने जीवन में,
कि खुशियों को बुलाना भूल गए,
हुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलम,
कि हम अपना ही ठिकाना भूल गए
कि खुशियों को बुलाना भूल गए,
हुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलम,
कि हम अपना ही ठिकाना भूल गए
---
yun to duniyan ka har gam saha hansate hansate,
na jane kyon tere Judai bardast nahin hote.
na jane kyon tere Judai bardast nahin hote.
---
जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा किया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा किया।
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा किया।
---
har kadam pe apaka ehasas chahie,
mujhe apaka sath apane pas chahie,
rab bhe ro pade hamare Judai se,
aisa ek rishta khas chahie
mujhe apaka sath apane pas chahie,
rab bhe ro pade hamare Judai se,
aisa ek rishta khas chahie
---
अकेला महसूस करो जब तन्हाई में,
याद मेरी आये जब जुदाई में,
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल,
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में।
याद मेरी आये जब जुदाई में,
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल,
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में।
---
jindage mohataj nahin manzilon ke
vakt har manjil dikha deta hai;
marata nahin koe kise ke Judai mein
vakt sabako jena sikha deta hai.
vakt har manjil dikha deta hai;
marata nahin koe kise ke Judai mein
vakt sabako jena sikha deta hai.
---
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते।
जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते।
---
tere Judai ka shikava karoon bhe to kisase karoon.
yahan to har koe ab bhe mujhe tera samajhata hain.
yahan to har koe ab bhe mujhe tera samajhata hain.
---
Meri Aankhon Me Tum Apni Parchhaiyan Dekh Lena
Fursat Mile To Dil Ki Veeraniyan Dekh Lena
Tum Nahi Jaanti Gar Kya Hai Tumhari Ahmiyat
Jara Palat Kar Tum Humari Kahaniyan Dekh Lena
---
Fursat Mile To Dil Ki Veeraniyan Dekh Lena
Tum Nahi Jaanti Gar Kya Hai Tumhari Ahmiyat
Jara Palat Kar Tum Humari Kahaniyan Dekh Lena
---
ham ne manga tha sath unaka,
vo Judai ka gam de gae,
ham yado ke sahare je lete,
vo bhul jane ke kasam de gae
vo Judai ka gam de gae,
ham yado ke sahare je lete,
vo bhul jane ke kasam de gae
---
कह के आ गए उनसे कि जी लेंगे तुम्हारी बिन,
उनके जुदा होते ही जान पे बन आई है।
उनके जुदा होते ही जान पे बन आई है।
---
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
हाथ की उस लकीर से डर लगता है।
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
हाथ की उस लकीर से डर लगता है।
---
हर घड़ी सोचते हैं भलाई तेरी,
सुन नहीं सकते हैं बुराई तेरी,
हँसते हँसते रो पड़ती हैं आँखें मेरी,
इस तरह से सहते हैं जुदाई तेरी।
सुन नहीं सकते हैं बुराई तेरी,
हँसते हँसते रो पड़ती हैं आँखें मेरी,
इस तरह से सहते हैं जुदाई तेरी।
---
एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब करके,
वो तो चला गया है बातें अजीब करके,
तर्ज़-ए-वफ़ा को उनकी क्या नाम दूँ मैं अब,
खुद दूर हो गया है मुझको करीब करके
एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब करके,
वो तो चला गया है बातें अजीब करके,
तर्ज़-ए-वफ़ा को उनकी क्या नाम दूँ मैं अब,
खुद दूर हो गया है मुझको करीब करके
---
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,
तो हँस कर भीगी पलकें झुका लेते है।
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,
तो हँस कर भीगी पलकें झुका लेते है।
---
जब कभी दिल को वो यादों से रिहाई देगा,
मेरे अंदर कोई तूफ़ान सुनाई देगा,
उस से मिलते ही ये एहसास हुआ था मुझको,
ये वही शख्स है जो लम्बी जुदाई देगा।
मेरे अंदर कोई तूफ़ान सुनाई देगा,
उस से मिलते ही ये एहसास हुआ था मुझको,
ये वही शख्स है जो लम्बी जुदाई देगा।
---
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है,
रस्मों से रिवाजों से बगावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।
रस्मों से रिवाजों से बगावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।
---
इतना कीमती ना कर तू खुद को,
हम गरीब लोग है महंगी चीजों को छोड़ देते है
---
हम गरीब लोग है महंगी चीजों को छोड़ देते है
---
जब तक मिले न थे जुदाई का था मलाल,
अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई।
अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई।
---
आपकी याद दिल को बेकरार करती है,
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं दूर आपसे,
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं दूर आपसे,
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।
---
अब के कुछ सोच के मुझे खुद से जुदा करना,
जिंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जाएगी।
जिंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जाएगी।
---
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है
---
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।
---
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है।
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है।
---
यह हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ पर,
इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ।
इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ।
---
Yahi sochne me subah saam beet jati hai
Usne kis tarah se mujhe bhulaya hoga
---
Usne kis tarah se mujhe bhulaya hoga
---
मैं समझा था कि लौट आते हैं जाने वाले,
तू ने जाकर तो जुदाई मेरी क़िस्मत कर दी।
तू ने जाकर तो जुदाई मेरी क़िस्मत कर दी।
---
एक बात तो बताओ,
मोहब्बत कि हर गली गुमनाम क्यूँ है ,
जुदाई और मौत इश्क का अंजाम क्यूँ है,
लोग देते हैं नाम इसे पाकीजगी का,
तो ये मोहब्बत इतनी बदनाम क्यूँ है
मोहब्बत कि हर गली गुमनाम क्यूँ है ,
जुदाई और मौत इश्क का अंजाम क्यूँ है,
लोग देते हैं नाम इसे पाकीजगी का,
तो ये मोहब्बत इतनी बदनाम क्यूँ है
---
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,
उसने सदियों की जुदाई दी है।
उसने सदियों की जुदाई दी है।
---
जुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो,
ये दाग वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो।
ये दाग वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो।
---
pyar karana hamen bhe pasand hai
par Judai pasand nahin.
Judai to sah bhe leta
par bevafae pasand nahin.
pyar karana hamen bhe pasand hai
par Judai pasand nahin.
Judai to sah bhe leta
par bevafae pasand nahin.
---