Banna Banni Geet For Wedding In Hindi | बन्ना बन्नी गीत शादी विवाह के लिए

सबसे पहले तो हमारी टीम की ओर से आप सभी माताओं और बहिनों को प्रणाम। आप सभी घर परिवारों में दिन-रात बहुत मेहनत करती है। शादी जैसे बड़े कार्यक्रम में भी सबसे ज्यादा आपके द्वारा काम और जिम्मेदारियाँ निभाई जाती है और बस थोड़ा सा समय बन्ना बन्नी गीत और बन्ना बन्नी भजन के लिए मिलता है। इसीलिए हमारी टीम की कड़ी मेहनत के द्वारा हम आपके लिए कुछ विशेष बन्ना बन्नी गीत और भजन लेकर आये है। जिन्हे आप पढ़ें और शादियों में गायें और शादी के माहौल का आनंद लें। 
Banna Banni Geet For Wedding In Hindi | बन्ना बन्नी गीत शादी विवाह के लिए

शादी के बन्ना बन्नी गीत इन हिंदी

सबसे पहले हमने शुरुआत गणेश वंदना और गणेश जी के गीत से की है  

पहले गणेश-- मनाओ--- मनाओ री बहना
शीश बन्ने के सेहरा शोभे --कान बन्ने के मोती शोभे
लड़ियों से अत्तर लगाओ----लगाओ री बहना
पहले गणेश मनाओ मनाओ री बहना
हाथ बन्ने के मेहँदी शोभे घड़ियो पर अतर लगाओ-लगाओ री बहना
गौरी गणेश मनाओ मनाओ री बहना
गले बन्ने के चेन शोभे-तोडी से अत्तर लगाओ-लगाओ री बहना
संग बन्ने के बन्नी शोभे-जोड़ी से अत्तर लगाओ-लगाओ री बहना

इसी गीत में आप में आप बन्ने की जगह बन्नी और सेहरा की जगह बेहंदी आदि लगाकर बन्नी के लिए गणेश गीत गा सकते है। 
New banna banni geet

अगला गीत या भजन गणेश जी के आवाहन के ऊपर है 

घर में पधारो गजाननजी-मेरे घर में पधारो  
घर में पधारो गजाननजी-मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा-मेरे घर में पधारो

राम जी आना- लक्ष्मण जी आना- राम जी आना- लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया- मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी- मेरे घर में पधारो 
ब्रम्हा जी आना- विष्णु जी आना
भोले शंकर जी को ले आना मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी- मेरे घर में पधारो 
लक्ष्मी जी आना- गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना- मेरे घर में पधारो

घर में पधारो गजाननजी- मेरे घर में पधारो 
विघन को हारना- मंगल करना
कारज शुभ कर जाना- मेरे घर में पधारो

गीत बन्नी के ऊपर है गीत का नाम है हरियाली बन्नी 


हरियाली बन्नी लाड़ली फुलबगिया घूमन गई आज
बन्नी के पापा बन्नी से बोले प्यारी बन्नी घर चलो
दरवाजे पे आ गई बरात फुलबगिया घूमन गई आज

हरियाली बन्नी लाड़ली फुलबगिया घूमन गई आज
बन्नी के बाबा बन्नी से बोले प्यारी बन्नी घर चलो
दरवाजे पे आ गई बरात फुलबगिया घूमन गई आज

हरियाली बन्नी लाड़ली फुलबगिया घूमन गई आज
बन्नी के भईया बन्नी से बोले प्यारी बन्नी घर चलो
दरवाजे पे आ गई बरात फुलबगिया घूमन गई आज

गीत है बन्ना धीरे से आना 


बन्ना धीरे से जाना- ससुराल की गलियां
बन्ना 
धीरे से जाना- ससुराल की गलियां

बन्ना धीरे से जाना- ससुराल की गलियां
बन्ना धीरे से जाना- ससुराल की गलियां

द्वारे में जाना- धूम ना मचाना
द्वारे में जाना- धूम ना मचाना
बन्ना 
धीरे से लेना- गुलाब कलियाँ 
बन्ना 
धीरे से लेना- गुलाब कलियाँ 

बन्ना धिरे से जाना- ससुराल की गलियां
बन्ना धिरे से जाना- ससुराल की गलियां

मंडप में जाना- धूम ना मचाना
मंडप में जाना- धूम ना मचाना
बन्ना 
धीरे से लेना- सुहाग पूडीया
बन्ना 
धीरे से लेना- सुहाग पूडीया

बन्ना 
धीरे से जाना- ससुराल की गलियां
बन्ना 
धीरे से जाना- ससुराल की गलियां

कोहबर में जाना- धूम ना मचाना
कोहबर में जाना- धूम ना मचाना
बन्ना 
धीरे से लेना- सुहाग लरिया
बन्ना 
धीरे से लेना- सुहाग लरिया

बन्ना 
धीरे से जाना- ससुराल की गलियां
बन्ना 
धीरे से जाना- ससुराल की गलियां

गीत बन्ना के लिए रघुपति राघव राजा राम

रघुपति राघव राजा राम- ऐसा बन्ना दे भगवान
रोज सुबह को चाय बनाए- आप पिए और मुझे पिलाए
फिर कहे पी लो पी लो मेरी जान
ऐसा बन्ना दे भगवान- रघुपति राघव----
रोज शाम को खाना बनाए- आप खाए और मुझे खिलाए
फिर कहे खा लो खा लो मेरी जान
ऐसा बन्ना दे भगवान- रघुपति राघव राजा राम
रोज-रोज मुझे तोहफे दिलाए- खुद देवे मुझे रिझाए
और कहे ले लो ले लो मेरी जान
ऐसा बन्ना दे भगवान- रघुपति राघव राजा राम
रोज रात को जाए- पिक्चर खुद जाए मुझे ले जाए
फिर कहे देखो-देखो मेरी जान
ऐसा बन्ना दे भगवान- रघुपति राघव राजा राम

गीत बन्ना और बन्नी दोनों के लिए मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना

मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना
मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना

मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना
मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना

उस ए.सी को देख तेरी दादी जली
उस ए.सी को देख तेरी दादी जली
अपनी दादी को तिरथ भेजवा दो बन्ना

मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना
मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना

उस ए.सी को देख तेरी मम्मी जली
उस ए.सी को देख तेरी मम्मी जली
अपनी मम्मी को मंदीर भेजवा दो बन्ना

मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना
मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना

उस ए.सी को देख तेरी भाभी जली
उस ए.सी को देख तेरी भाभी जली
अपनी भाभी को शांपीग भेजवा दो बन्ना

मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना
मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना

उस ए.सी को देख तेरी बेहना जली
उस ए.सी को देख तेरी बेहना जली
अपनी बेहना को पारलर भेजवा दो बन्ना

मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना
मेरे कमरे में ए.सी लगवा दो बन्ना

गीत बन्नी के लिए चाट वाले ने 

चाट वाले ने- गलियों में जा के शोर किया रे
बन्नी के बाबा बड़े कमाऊँ- भर भर दोने लाते है
बन्नी की दादी बड़ी चटोरी- भर भर दोने खाती है
चाट का पत्ता फेंक दिया- गलियों में जा के शोर किया रे

चाट वाले ने- गलियों में जा के शोर किया रे
बन्नी के ताऊ बड़े कमाऊँ- भर भर दोने लाते है
बन्नी की ताई बड़ी चटोरी- भर भर दोने खाती है
चाट का पत्ता फेंक दिया- गलियों में जा के शोर किया रे

चाट वाले ने- गलियों में जा के शोर किया रे
बन्नी के पापा बड़े कमाऊँ- भर भर दोने लाते है
बन्नी की मम्मी बड़ी चटोरी- भर भर दोने खाती है
चाट का पत्ता फेंक दिया- गलियों में जा के शोर किया रे

चाट वाले ने- गलियों में जा के शोर किया रे
बन्नी के फूफा बड़े कमाऊँ- भर भर दोने लाते है
बन्नी की बुआ बड़ी चटोरी- भर भर दोने खाती है
चाट का पत्ता फेंक दिया- गलियों में जा के शोर किया रे

चाट वाले ने- गलियों में जा के शोर किया रे
बन्नी के चाचा बड़े कमाऊँ- भर भर दोने लाते है
बन्नी की चाची बड़ी चटोरी- भर भर दोने खाती है
चाट का पत्ता फेंक दिया- गलियों में जा के शोर किया रे

चाट वाले ने- गलियों में जा के शोर किया रे
बन्नी के जीजा बड़े कमाऊँ- भर भर दोने लाते है
बन्नी की दीदी बड़ी चटोरी- भर भर दोने खाती है
चाटा पत्ता फेंक दिया- गलियों में जा के शोर किया रे

चाट वाले ने- गलियों में जा के शोर किया रे
बन्नी के भईया बड़े कमाऊँ- भर भर दोने लाते है
बन्नी की भाभी बड़ी चटोरी- भर भर दोने खाती है
चाट का पत्ता फेंक दिया- गलियों में जा के शोर किया रे

गीत बन्ना बन्नी के लिए बन्नी ने मारी मिस कॉल, बन्ना बोले हेलो हेलो

बन्नी ने मारी मिस कॉल- बन्ना बोले हेलो हेलो
बन्नी ने मारी मिस कॉल- बन्ना बोले हेलो हेलो

बन्नी ने मारी मिस कॉल- बन्ना बोले हेलो हेलो
बन्नी ने मारी मिस कॉल- बन्ना बोले हेलो हेलो

आज के दिन बन्ना- मंदिर में जाएगे
आज के दिन बन्ना- मंदिर में जाएगे
मंदिर में जाएंगे बन्ना- मंदिर में जाएंगे
दर्शन करेंगे दोनो साथ बन्ना बोले हेलो हेलो

बन्नी ने मारी मिस कॉल- बन्ना बोले हेलो हेलो
बन्नी ने मारी मिस कॉल बन्ना बोले हेलो हेलो

आज के दिन बन्ना डिस्को में जाएगे
आज के दिन बन्ना डिस्को में जाएगे
डिस्को में जाएंगे बन्ना डिस्को में जाएंगे
डांस करेंगे दोनो साथ बन्ना बोले हेलो हेलो

बन्नी ने मारी मिस कॉल बन्ना बोले हेलो हेलो
बन्नी ने मारी मिस कॉल बन्ना बोले हेलो हेलो

आज के दिन बन्ना मंडप में जाएगे
आज के दिन बन्ना मंडप में जाएगे
मंडप में जाएंगे बन्नाश मंडप में जाएंगे
फेरे करेंगे दोनो साथ बन्ना बोले हेलो हेलो

बन्नी ने मारी मिस कॉल बन्ना बोले हेलो हेलो
बन्नी ने मारी मिस कॉल बन्ना बोले हेलो हेलो

आज के दिन बन्ना होटल में जाएगे
आज के दिन बन्ना होटल में जाएगे
होटल में जाएंगे बन्ना होटल में जाएंगे
काॅफी पिएंगे दोनो साथ बन्ना बोले हेलो हेलो

बन्नी ने मारी मिस कॉल बन्ना बोले हेलो हेलो
बन्नी ने मारी मिस कॉल बन्ना बोले हेलो हेलो

बन्नी ने मारी मिस कॉल बन्ना बोले हेलो हेलो
बन्नी ने मारी मिस कॉल बन्ना बोले हेलो हेलो

गीत बन्ना बन्नी दोनों के लिए बन्ना मनाए, बन्नी शरमाए

बन्ना मनाए- बन्नी शरमाए- बन्ना ब्याहने ना आइयो
मैं तेरे संग ना जाऊंगी- तुम देखते रहियो
तू मेरे संग ना जाएगी- मैं टीका लेकर आऊँगा- मैं झुमकी लेकर आऊँगा
टीके की धमकी दिखलाए- टीका वापिस ले जाइयो
मैं तेरे संग ना जाऊंगी तुम देखते रहियो
बन्ना मनाए बन्नी शरमाए

बन्ना मनाए- बन्नी शरमाए- बन्ना ब्याहने ना आइयो
मैं तेरे संग ना जाऊंगी- तुम देखते रहियो
तू मेरे संग ना जाएगी- मैं नथनी लेकर आऊँगा- मैं कंठा लेकर आऊँगा
नथनी की धमकी दिखलाए- नथनी वापिस ले जाइयो
मैं तेरे संग ना जाऊंगी तुम देखते रहियो
बन्ना मनाए- बन्नी शरमाए

बन्ना मनाए- बन्नी शरमाए- बन्ना ब्याहने ना आइयो
मैं तेरे संग ना जाऊंगी- तुम देखते रहियो
तू मेरे संग ना जाएगी- मैं कंगना लेकर आऊँगा- मैं अंगूठी लेकर आऊँगा
कंगना की धमकी दिखलाए- कंगना वापिस ले जाइयो
मैं तेरे संग ना जाऊंगी तुम देखते रहियो
बन्ना मनाए- बन्नी शरमाए

गीत प्यारी बन्नी के लिए आगे आगे बैंड-बाजा, पीछे मोटर कार है

आगे आगे बैंड-बाजा- पीछे मोटर कार है
रोये मत प्यारी बन्नी- बन्ना तेरे साथ है

तेरे बाबा साथ नही- मेरी दादी साथ है
रोये मत प्यारी बन्नी- बन्ना तेरे साथ है

तेरे पापा साथ नही- मेरी मम्मी साथ है
रोये मत प्यारी बन्नी- बन्ना तेरे साथ है

तेरे ताऊ साथ नही- मेरी ताई साथ है
रोये मत प्यारी बन्नी- बन्ना तेरे साथ है

तेरे चाचा साथ नही- मेरी चाची साथ है
रोये मत प्यारी बन्नी- बन्ना तेरे साथ है

तेरे भैया साथ नही- मेरी भाभी साथ है
रोये मत प्यारी बन्नी- बन्ना तेरे साथ है

और कोई साथ नही- बन्ना तेरे साथ है
रोये मत प्यारी बन्नी- बन्ना तेरे साथ है

गीत बन्ना के लिए आज तेरा श्रृंगार कराऊँ बन्ना रे

आज तेरा श्रृंगार- कराऊँ बन्ना रे
तोहे बांका-सा दुल्हा बनाऊँ बन्ना रे

उबटन केसर करूँ- गंगाजल नीर भरूं
तोहे मल मल के आज नहलाऊँ बन्ना रे

बाकी सी पगड़ी बाँधू, हीरे की कलंगी साँजू
तोहे केसरिया जामा पहनाऊ बन्ना रे

नैनो मे कजरा साँजू हाथो मे कँगना बाँधू
तोहे पन्ने का हार पहनाऊ बन्ना रे

जीवन मैं तोपै वारूं झोले भर मोती वारूं
तोंहे देख देख नैना रिझाऊ बन्ना रे

आज तेरा श्रृगार कराऊँ बन्ना रे
तोहे बांका-सा दुल्हा बनाऊँ बन्ना रे

गीत बन्ना के लिए बन्ना दरवज्जे से लम्बा

सुन आई री अचम्भा
सुन आई री अचम्भा- बन्ना दरवज्जे से लम्बा
उसकी दादी कुतुब मीनार- उसका बाबा जैसे खम्भा
उसकी अम्मा कुतुब मीनार- उसका बापू जैसे खम्भा
सुन आई री अचम्भा- बन्ना दरवज्जे से लम्बा
इसी तरह सब रिश्तेदारों के नाम

बन्नी के लिए गीत दिल लूटने वाली ओ बन्नी

दिल लूटने वाली ओ बन्नी- अब मैंने तुझे पहचाना है
नजरों को उठाकर देख जरा- तेरे सामने ये दीवाना है
नजरों को उठाकर क्या देखूं- ससुराल सभी को जाना है
दिल लूटने 
मैं ऐसी चिड़िया बन जाऊँगी- किसी पेड़ पे छुप जाऊँगी
मैं ऐसा शिकारी बन जाऊँगा- तुझे तीर मार ले जाऊँगा
दिल लूटने 

बन्ना के लिए गीत ढोलक बाजे मंजीरा बाजे

ढोलक बाजे मंजीरा बाजे- बाजे सारी रात
बन्ने तेरी दादी बड़ी होशियार-बन्ने तेरी ताई बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके- बिछा लई खाट
मैं कैसे आऊँ- कहाँ से आऊँ- करूँ दो बात
ढोलक बाजे
बन्ने तेरी अम्मा बड़ी होशियार- बन्ने तेरी चाची बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके बिछा लई खाट
मैं कैसे आऊँ- कहाँ से आऊँ- करूँ दो बात
ढोलक बाजे
बन्ने तेरी भाभी बड़ी होशियार-बन्ने तेरी बहना बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके- बिछा लई खाट
मैं कैसे आऊँ- कहाँ से आऊँ- करूँ दो बात
ढोलक बाजे
बन्ने तेरी बुआ बड़ी होशियार-बन्ने तेरी मौसी बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके- बिछा लई खाट
मैं कैसे आऊँ- कहाँ से आऊँ- करूँ दो बात
ढोलक बाजे
बन्ने तेरी नानी बड़ी होशियार- बन्ने तेरी मामी बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके बिछा लई खाट
मैं कैसे आऊँ- कहाँ से आऊँ- करूँ दो बात
ढोलक बाजे

बन्ना बन्नी दोनों के लिए गीत बन्ने से बन्नी, जयमाल पे झगड़ी

बन्ने से बन्नी- जयमाल पे झगड़ी
तू क्यों नहीं लाया रे सोने की तगड़ी
जरा धीरे-धीरे बोल- जरा हौले-हौले बोल- बाबा जी सुन लेंगे
फेरों पे ला दूँगा- सोने की तगड़ी
बन्ने से फिर बन्नी- फेरों पे झगड़ी
तू क्यों नहीं लाया रे सोने की तगड़ी
जरा धीरे-धीरे बोल- जरा हौले-हौले बोल- ताऊ जी सुन लेंगे
विदा पे ला दूँगा, सोने की तगड़ी

गीत बन्ना और बन्नी दोनों के लिए 

इचक दाना बिचक दाना- दाने ऊपर दाना इचक दाना
छज्जे ऊपर बन्नी बैठी- बन्ना है दिवाना इचक
रोज सवेरे उठकर बन्ना- गर्म समोसे लाता है
दादी को दिखला-दिखला- कर बन्नी को खिलाता है
दादी के मुंह पानी आये- कैसा है जमाना है इचक दाना
इचक दाना बिचक दाना- दाने ऊपर दाना

इचक दाना बिचक दाना- दाने ऊपर दाना इचक दाना
छज्जे ऊपर बन्नी बैठी- बन्ना है दिवाना इचक
रोज सवेरे उठकर बन्ना- गर्म समोसे लाता है
मम्मी को दिखला-दिखला- कर बन्नी को खिलाता है
मम्मी के मुंह पानी आये- कैसा है जमाना है इचक दाना
इचक दाना बिचक दाना- दाने ऊपर दाना

इचक दाना बिचक दाना- दाने ऊपर दाना इचक दाना
छज्जे ऊपर बन्नी बैठी- बन्ना है दिवाना इचक
रोज सवेरे उठकर बन्ना- गर्म समोसे लाता है
भाभी को दिखला-दिखला- कर बन्नी को खिलाता है
भाभी के मुंह पानी आये- कैसा है जमाना है इचक दाना
इचक दाना बिचक दाना- दाने ऊपर दाना

बन्ना गीत बन्ने पे जाऊँ बलिहार

बन्ने पे जाऊँ बलिहार
बन्ने पे जाऊँ बलिहार आज अपने बन्ने पे
ले बन्ने ले सपनों का सेहरा
सेहरे में फूल हज़ार
आज मेरे बन्ने के सेहरे में फूल हज़ार
आज अपने बन्ने पे
बन्ने पे जाऊँ बलिहार
ले बन्ने ले सपनों की मेहंदी
मेहंदी का रंग सुआ लाल
आज मेरे बन्ने की मेहंदी का रंग सुआ लाल
आज अपने बन्ने पे
बन्ने पे जाऊँ बलिहार 

बन्नी के लिए गीत बन्नी उड़ी उड़ी डोले


बन्नी उड़ी उड़ी डोले- बन्नी फूली फूली डोले
मेरी दूरों से आएगी बारात- मुझे तो ससुराल जाना
वहाँ बाबा नहीं होगें- वहाँ दादी नहीं होगीं
मेरे कैसे कटेगें दिन-रात- मुझे तो ससुराल जाना

बन्नी उड़ी उड़ी डोले- बन्नी फूली फूली डोले
मेरी दूरों से आएगी बारात- मुझे तो ससुराल जाना
वहाँ पापा नहीं होगें वहाँ मम्मी नहीं होगीं
मेरे कैसे कटेगें दिन-रात- मुझे तो ससुराल जाना

बन्नी उड़ी उड़ी डोले- बन्नी फूली फूली डोले
मेरी दूरों से आएगी बारात- मुझे तो ससुराल जाना
वहाँ भईया नहीं होगें- वहाँ भाभी नहीं होगीं
मेरे कैसे कटेगें दिन-रात- मुझे तो ससुराल जाना

बन्नी उड़ी उड़ी डोले- बन्नी फूली फूली डोले
मेरी दूरों से आएगी बारात- मुझे तो ससुराल जाना
वहाँ जीजा नहीं होगें- वहाँ दीदी नहीं होगीं
मेरे कैसे कटेगें दिन-रात- मुझे तो ससुराल जाना

बन्नो के लिए गीत बन्नो तेरी अँखियाँ सुरमेदानी

बन्नो तेरी अँखियाँ सुरमेदानी
बन्नो तेरा चेहरा लाख का रे- बन्नो तेरे मोती लाख के रे
बन्नो तेरा कंगना  है हजारी- बन्नो तेरी लड़ियाँ हैं हजारी
बन्नो तेरा झुमका लाख का रे- बन्नो तेरा दूल्हा है निराला 
बन्नो तेरी अँखियाँ सुरमे दानी 

बन्ना गीत कोका कोला मिलेगा दो-दो तोला मिलेगा

कोका कोला मिलेगा दो-दो तोला मिलेगा
बन्ने की बारात में
मैंने कहा था बन्ने तुम बाबा मत लाना
तुम ताऊ मत लाना- हमारी मुलाकात में
तुमने एक ना मानी- तुम बाबा संग आऐ
तुम ताऊ संग आऐ- हमारी मुलाकात में
फेरे तो ना लूंगी- तेरे साथ में
मैनें कहा था बन्ने- तुम अकेले ही आना
हमारी मुलाकात में
कोका कोला मिलेगा दो-दो तोला मिलेगा
बन्ने की बारात में
मैंने कहा था बन्ने- तुम पापा मत लाना
तुम चाचा मत लाना- हमारी मुलाकात में
तुमने एक ना मानी- तुम पापा संग आऐ
तुम चाचा संग आऐ- हमारी मुलाकात में
फेरे तो ना लूंगी- तेरे साथ में
मैनें कहा था बन्ने- तुम अकेले ही आना
हमारी मुलाकात में
कोका कोला मिलेगा- दो-दो तोला मिलेगा
बन्ने की बारात में
मैंने कहा था बन्ने तुम- मामा मत लाना
तुम फूफा मत लाना- हमारी मुलाकात में
तुमने एक ना मानी- तुम मामा संग आऐ
तुम फूफा संग आऐ- हमारी मुलाकात में
फेरे तो ना लूंगी- तेरे साथ में
मैनें कहा था बन्ने- तुम अकेले ही आना
हमारी मुलाकात में
कोका कोला मिलेगा- दो-दो तोला मिलेगा
बन्ने की बारात में
मैंने कहा था बन्ने- तुम यार मत लाना
तुम दोस्त मत लाना- हमारी मुलाकात में
तुम मेरी ही मानी- तुम अकेले ही आये
हमारी मुलाकात में
फेरे तो मैं लूंगी तेरे साथ में
कोका कोला मिलेगा- दो-दो तोला मिलेगा
बन्ने की बारात में

बन्ना गीत बन्ना लिए बताशा डोले

बन्ना लिए बताशा डोले- पर बन्नी नहीं बोले
बन्ना छज्जे-छज्जे डोले- पर बन्नी नहीं बोले
बन्नी का टीका बोले- बन्नी के झुमके बोलें
पर बन्नी नहीं बोले- बन्ना लिए बताशा डोले

बन्नी गीत मोटर मंगाई जाए या कार मंगाई जाए

मोटर मंगाई जाए या- कार मंगाई जाए
बोल बन्नी बोल क्या- इन्तजाम किया जाए
माला डाली जाए या- फेरे डाले जाए
बोल बन्नी बोल क्या- इन्तजाम किया जाए
बाबाजी आ रहे तेरी- शादी में, दादी जी आ रही है मेहरबानी
ताऊ जी आ रहे- पापा जी आ रहे
बनी तू है मगन तू है- मगन बना की याद में

बन्नी के लिए भावुक गीत आज छूटा घर बाबुल का

आज छूटा घर बाबुल का- मुझे अफसोस भारी है
पिता जी मैं बिछुड़ती हूँ- नमस्ते मेरी ले लेना
कभी भइया की शादी में- याद हमें भी कर लेना
छूटा घर बाबुल 
भइया जी मैं बिछुड़ती हूँ- नमस्ते मेरी ले लेना
कभी रखड़ी के बन्धन पर- याद हमें भी कर लेना
छूटा घर बाबुल
 
बन्ने के लिए गीत आज हमारे बन्ने धनुष उठा लिया


आज हमारे बन्ने ने- धनुष उठा लिया
बाबा संग जाईयो रे- बन्ना ताऊ संग जाईयों
तोड़ धनुष सिया- जानकी न ब्याह लाईयों
आज हमारे बन्ने- धनुष उठा लिया

आज म्हारे बन्ने ने- धनुष उठा लिया
पापा संग जाईयो रे- बन्ना चाचा संग जाईयों
तोड़ धनुष सिया- जानकी न ब्याह लाईयों
आज हमारे बन्ने- धनुष उठा लिया

आज म्हारे बन्ने ने- धनुष उठा लिया
फूफा संग जाईयो रे- बन्ना मामा संग जाईयों
तोड़ धनुष सिया- जानकी न ब्याह लाईयों
आज हमारे बन्ने- धनुष उठा लिया

आज म्हारे बन्ने ने- धनुष उठा लिया
भईया संग जाईयो रे- बन्ना जीजा संग जाईयों
तोड़ धनुष सिया- जानकी न ब्याह लाईयों
आज हमारे बन्ने- धनुष उठा लिया

बन्नी के लिए फनी गीत चुप-चुप खड़े हो जरूर कोई बात हैbanni ke geet

चुप-चुप खड़े हो- जरूर कोई बात है
आज हरियाली बन्नी- काहे को उदास है
दादाजी की बातों पर- गुस्सा हमको आता है
ताऊजी की बातों पर- गुस्सा हमको आता है
काला-काला बन्ना- हमारे लिए ढूंढ़ा है
फोटो मंगा दूं- वो तो चाँद जैसा है
डिगरी मंगा दूं- वो तो एम.ए. पास है
चुप-चुप खड़े हो जरूर कोई बात है

बन्ना बन्नी की बातें गीत मैं तो टीका भी लाया बड़ी दूर से

बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ- 
बोलो मिलोगी कहाँ
मंडप के बीच आधी रात को

मैं तो टीका भी लाया- बड़ी दूर से
मैं तो झुमका भी लाया- बड़ी दूर से
मैं तो नथनी भी लाया- बड़ी दूर से
बोलो पहनोगी कहाँ- तुझे देखूंगा कहाँ 

मंडप के बीच आधी रात को
बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ-
बोलो मिलोगी कहाँ

मैं तो हरवा भी लाया- बड़ी दूर से
मैं तो चूड़ियां भी लाया- बड़ी दूर से
मैं तो मुंदरी भी लाया- बड़ी दूर से
बोलो पहनोगी कहाँ- तुझे देखूंगा कहाँ 

मंडप के बीच आधी रात को
बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ-
बोलो मिलोगी कहाँ

मैं तो साड़ी भी लाया- बड़ी दूर से
मैं तो चुनरी भी लाया- बड़ी दूर से
मैं तो तगड़ी भी लाया- बड़ी दूर से
बोलो पहनोगी कहाँ- तुझे देखूंगा कहाँ 

मंडप के बीच आधी रात को
बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ-
बोलो मिलोगी कहाँ

मैं तो पायल भी लाया- बड़ी दूर से
मैं तो महावर भी लाया- बड़ी दूर से
मैं तो बिछुआ भी लाया- बड़ी दूर से
बोलो पहनोगी कहाँ- तुझे देखूंगा कहाँ 

मंडप के बीच आधी रात को
बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ-
बोलो मिलोगी कहाँ

Q - Banna meaning in hindi ?
Ans - Banna means Bridegroom or Dulha.

Q - Banni meaning in hindi ?
Ans - Banni means Bride or Dulhan.

उम्मीद है आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में बन्ना बन्नी का संकलन बहुत ही उपयोगी लगा होगा आप हमें नीचे कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें और हमसे ऐसे ही जुड़े रहें जिससे हमें नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरणा मिलती है।  
Previous Post Next Post