Stock Market Quotes In Hindi | Share Market Quotes In Hindi

दोस्तों शेयर मार्केट आज अपनी ओर सभी का ध्यान खींचता है क्यूंकि स्टॉक मार्किट से कई लोगों ने बहुत पैसा बनाया है। लेकिन आपके नोटिस की होगी की शेयर मार्केट में सफल लोगों की चर्चा ज्यादा होती है लेकिन शेयर मार्केट में नुकसान झेलने वाले लोगों की चर्चा कम होती है क्यूंकि वो किसी को बताते नहीं लेकिन ये भी एक सत्य है कि स्टॉक मार्केट में पैसा एक जगह से दूसरी जगह जाता है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना एक समझदारी, अध्यन और धैर्य का काम होता है। नोट - हम इस आर्टिकल में आपको किसी भी तरह से शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं दे रहे है क्यूंकि इन्वेस्टमेंट एक जोखिम का विषय है ये आपकी इक्छा और बुद्धि पर निर्भर करता है दूसरे व्यक्ति के कहने पर आप सफल नहीं हो सकते। लेकिन आज के इस आर्टिकल में विभिन्न लोगों के अनुभवों को कोट्स के माध्यम से संकलन किया है जो कि आपके ज्ञान में वृद्धि का कारण बन सकता है। 

Stock Market  Quotes In Hindi | Share Market Quotes In Hindi

Stock market quotes in hindi


केवल वही खरीदिये 
जिसे आप ख़ुशी के साथ अगले दस सालों तक होल्ड कर सकें

---


जब शेयर लोकप्रिय नहीं है तो निवेश करें


---


नियम नंबर 1-कभी पैसा मत गंवाइये
नियम नंबर 2-कभी नियम नंबर 1 को मत भूलिए


---


बाजार महिलाओं की तरह है
हमेशा कमांडिंग, रहस्यमय, अप्रत्याशित और अस्थिर


---


यदि आप यह नहीं जानते है की stock Analysising क्या है 
तो आप यह भी नहीं जानते है की stock investing क्या है


---


किसी बिजनेस में निवेश करें, न की कंपनी में


---


SHARE MARKET में ऐसे पैसे का निवेश करें 
जिसकी आपको अगले 5-10 साल तक जरूरत नहीं है
क्योंकि बाजार के उतार-चढ़ाव को कोई नहीं जानता है


Share market quotes in hindi



सफल निवेशक अवसरवादी और आशावादी हैं


---


जो लोग अपने अतीत को याद नहीं रखते और उनसे नहीं सिखते 
उन्हें उसे दोहराने की कड़ी सजा मिलती है


---


शेयर मार्केट में यह देखना होता है कि कंपनियों पर कितना कर्ज है
अगर कर्ज कम है तो कंपनियों पर कैश का दबाव नहीं होगा
लेकिन, अगर कर्ज ज्यादा है 
तो कंपनी की वैल्यूएशन में कभी भी उतार-चढ़ाव आ सकता है


---


यदि आपको लगता है 
कि शेयर मार्किट में एक-दो साल पैसा लगाकर अच्छा लाभ कमा लेंगे 
तो आप खुद को रोके 
क्योंकि जो लम्बे समय के लिए बाजार में निवेश करते है उन्हीं को लाभ मिलता है


---


नुकसान के लिए हमेशा तैयार रहे
नुकसान शेयर बाजार निवेशक के जीवन का हिस्सा है


---


Share market में जब सभी लालची जो जाए 
तो आपको डरना चाहिए और जब सभी डर जाए 
तो आपको लालची होना चाहिए 


---


दैनिक व्यापार समाचार के अनुसार 
कभी भी अपने निवेश निर्णयों पर प्रतिक्रिया न करे
यह नुक्सान पहुंचा सकती हैं


Stock market motivational quotes in hindi



बाय राईट एंड होल्ड टाइट


---


लालची निवेशक शेयर बाजारों में कभी पैसा नहीं कमाएंगे


---


बाजार के उतार-चढ़ाव को अपना मित्र समझिये
दूसरो की मूर्खता से लाभ उठाइये, उसका हिस्सा मत बनिये


---


ये सच हैं की बाजार व्यक्तियों से ऊपर है, बाजार तर्कसंगत है
एक व्यक्ति बाजार से कभी ज्यादा चालाक नहीं हो सकता है


---


जो हारता है वही तो जितने का मतलब जानता है


---


पत्नियों और बाजार में कुछ समानता हैं 
पर, पत्नियों के साथ आप बहस कर सकते है
लेकिन बाजारों के साथ आप बहस भी नही कर सकते हो


---


खर्च करने के बाद जो बचता है 
उसकी बचत ना करे
बल्कि बचत करने के बाद जो बच जाता है उसे खर्च करे


Share market motivational shayari



एक निवेशक को हमेशा पता रहना चाहिए 
कब और क्या नुकसान उठाना चाहिए


---


कीमत वो है जो आप भुगतान करते हैं| मूल्य वो है जो आप पाते हैं


---


बिना जांचे-परखे अपनी मेहनत की कमाई को कभी भी स्टॉक में न डाले, और कभी भी तरह-तरह के फालतू स्टॉक टिप्स के अनुसार निवेश न करे


---


बाजार का व्यवहार जितना शांत होगा
निवेशक जैसे व्यवसायी के लिए अवसर उतना ही अधिक होगा


---


किसी एक शेयर में पैसा लगाते वक्त 
अपनी निवेश रकम को हिस्सों में बांट लें 
और समय-समय पर खरीदारी करें
अगर शेयर में गिरावट आती है तो खरीदारी जारी रखें
इससे आपकी खरीद का औसत घट जाएगा


---


Wall स्ट्रीट ही एक ऐसी जगह है 
जहाँ रोल्स रोयस से चलने वाले लोग 
सबवे से जाने वाले लोगों से सलाह लेने आते हैं


---


बड़े निवेशकों द्वारा दिए स्टॉक टिप्स का बिना सोचे समझे अनुसरण करना कोई बुध्दिमानी की बात नही है


Share market shayari in hindi



कभी भी एकल आय पर निर्भर न रहे
आय के दूसरे स्रोत बनाने के लिए निवेश करें


---


किसी शेयर में सिर्फ इसलिए पैसा नहीं लगाना चाहिए 
क्योंकि, दूसरे उसमें पैसा लगा रहे हैं
क्योंकि, दूसरे शायद नुकसान उठाने में सक्षम होंगे, लेकिन आप नहीं


---


समय अच्छी कम्पनियों का मित्र होता है 
और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन


---


बाजार में आपको हमेशा गिरगिट की तरह रंग बदलना चाहिए
यदि आप इसके खिलाफ जाने की कोशिश करते है, तो आप हार जाओगे


---


शेयर बाजार में धीरे-धीरे निवेश करने वाला
सूझ-बूझ से निवेश करने वाला ही पैसा कमाता है


---


कंपनी के शेयर की कीमत यह तय नहीं करती 
कि आपको उसमें निवेश करना चाहिए या नहीं
बल्कि कंपनी की वैल्यू ज्यादा महत्व रखती है


---


आज का निवेशक कल की बढ़त से फायदा नहीं कमाता


Stock market shayari



छोटी अवधि में ही मुनाफा कमाने के बजाए 
निवेश को कई गुना बढ़ने के लिए समय देना चाहिए
बाजार में पैसे को मेच्योर होने का समय दें
थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा, लेकिन रिटर्न निश्चित मिलेगा


---


कभी भी किसी भी एक company में अपने सारे पैसो को न लगाए


---


सफलता बहुत खुशी का कारण होती है 
लेकिन हमें इसे अपने ऊपर इस तरह हावी नहीं करना चाहिए
कि वह अहंकार बन जाए


---


हमारी पसंदीदा होल्डिंग पीरीयड है-हमेशा के लिए


---


सफलता दो बार प्राप्त की जाती है
एक बार मन में और दूसरी बार वास्तविक दुनिया में


---


जो लोग निवेश करते है वे अपने लिए पैसा कमाते है 
सट्टा लगाने बाले लोग अपने दलालो की लिए पैसे कमाते है


---


विफलता के मामले में 
अपने आप को या किसी और को दोष देने से बेहतर है कि 
उसे दिल से स्वीकार करें और विचार करें 
कि उस विफलता में आप का हिस्सा कितना है


Share market motivational quotes in hindi



मैं जिन अरबपतियों को जानता हूँ
पैसा बस उनके अन्दर बुनियादी लक्षण लाता है
अगर वो पहले से मूर्ख थे तो अब वो अरबों डॉलर के साथ मूर्ख हैं


---


जीत उन्हीं के भाग्य में होती है जिन्हें अपने जीतने का विश्वास हो
आज नहीं तो कल, लोग अपनी सफलता की कुंजी खुद ही होते है


---


कभी भी अपने सारे पैसो को एक साथ share market में ना लगाए नहीं तो यह गलती आपको एक ना एक दिन एक साथ पूरा कंगाल कर सकती है


---


चरित्र एक घटक है 
जो हमारे सभी कार्यों और निर्णयों का मार्गदर्शन करेगा 
हमनें सम्पूर्ण अखंडता में निवेश किया है 
जो हमें व्यापार के कुछ अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में कठिन निर्णय लेने मे सहायता करता है


---


एक शानदार कम्पनी को उचित कीमत पर खरीदना 
एक उचित कम्पनी को शानदार कीमत पर खरीदने से कहीं बेहतर है


---


आप व्यवसाय/Business में इसके फैशन के लिए नहीं जा सकते


---


स्टॉक मार्किट उस नई नवेली दुल्हन की तरह होती है 
जो शुरूआत मन को खूब भाती है और बाद में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करवाती है


Stock market shayari in hindi




अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है
ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो
और आप उस दिशा में बढ़ जायेंगे


---



Stock market में अफवाहों के कारण काफी बार ऊपर निचे होता है
ऐसी परिस्थिति में आपकी जल्दबाजी और परेशानी किसी और को फायदा और आपका नुकशान करा सकता है


---


डेरीवेटिव्स सामूहिक विनाश के वित्तीय हथियार है


---


यदि आप उन कंपनी में निवेश करके अपनी बढ़त हासिल करना चाहते है जिन्हे आप पहले से जानते है तो आप विशेषज्ञों से बेहतर कर सकते है


---


अगर आप Trading में अपना Stoploss सही जगह पर नहीं लगा रहे हो 
तो आप Trader अपने लिए नहीं दूसरे के लिए Trade कर रहे हों


---


निवेश करते समय आपको अपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा होना चाहीए।


---



Trading में अपना सौदा तब तक ना डालो जब तक तुम्हें तुम्हारा फायदा ना दिखे


Share market quotes in hindi



निवेश करते समय निवेशक का खुद पर भरोसा होना बहुत जरुरी है


---


डर, लालच, अंहकार ये खतरनाक है Trader के लिए


---


अधिकतर महान लोगो ने अपने सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी असफलता से हासिल की है।


---


शेयर मार्किट में अधिक सोचना, जरुरत से अधिक React करना
और जरुरत से अधिक इसमें शामिल होना ये तीनो खतरनाक चीज़ है


---


यह सफल निवेश की चाबियों में से एक है
अपना पूरा ध्यान company पर केंद्रित करे, Share पर नहीं


---


अगर आप शेयर मार्केट में Trading करते है
तो बोर होना आपके लिए खतरनाक है
ऐसे में आप सही फैसला नहीं ले पाएंगे 
तो ऐसे में आपको इससे बचना चाहिए


---


अक्सर share market में तूफान के बाद ही पता चलता है 
की किसकी छत में सबसे ज्यादा दम है


Stock market quotes in hindi



अगर आप शेयर मार्केट में सफल होना चाहते है
तो आपको 80 % समय कुछ नहीं करना है
आपको केवल सही समय का इंतज़ार करना है 
कि कब आपको शेयर को खरीदना है और कब इसको बेचना है


---


शेयर बाजार में हमेशा लम्बें समय के लिए शेयर खरीदें 
और अन्य दुसरे लुभावने विकल्प से बचे


---


आप शेयर मार्केट में जो कर रहे रहे है 
उसके वजह से पैसे नहीं कमाते
आप Share Market में जो आपने सीखा है
उसके वजह से पैसे कमाते है 
अगर आप इससे पैसे कामना चाहते है 
तो निरंतर सिखाने की आदत आपको बनाना चाहिए


---


Share market में अगर आपको किसी share पर अगले 10 सालो का भरोसा नहीं है तो उसे अपने पास 10 मिनट के लिए भी न रखे

---


मैं अपने व्यापार में उस तरह के स्टॉक को खरीदता हूँ 
जिसे एक मुर्ख भी चला सके


---


Stock किसी कारण से अच्छा प्रदर्शन करते है 
और किसी कारण से बुरा प्रदर्शन करते है 
तो यह सुनश्चित करे के आप उन कारणों को जानते है 
जिसके कारण stock अच्छा या बुरा प्रदर्शन करते है


---


हमेशा अच्छी कंपनी का इतिहास 
और प्रॉफिट रेट देखकर ही उसमे निवेश करने का निर्णय ले


Share market motivational shayari



स्टॉक मार्किट उस नई नवेली दुल्हन की तरह होती है 
जो शुरूआत मन को खूब भाती है 
और बाद में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करवाती है


---


अवसर बार-बार आते हैं, आप उन्हें पहचाने
जब भी सोने की बारिश हो आप अपनी बाल्टी को बाहर निकालें


---


कुछ पाने के इंतजार में सब कुछ खो देते है
इस स्टॉक मार्किट में शेर भी रो देते है


---


एक बहुत अमीर व्यक्ति को 
अपने बच्चों को कुछ भी करने के लिए पर्याप्त खुला छोड़ देना चाहिए 
लेकिन कुछ भी नहीं करने के लिए खुला नहीं छोड़ना चाहिए है


---


ऐसी कंपनी का शेयर खरीदें जिसने लगातार कई सालों तक संतुलित लाभ दर्ज किया हो


---


व्यापार की कीमत थोड़ी कला और थोड़ा विज्ञान है


---


सबसे बुरी चीज जो आप कर सकते है वो है उन कम्पनियो में invest करना जिनके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते


Share market shayari in hindi



अगर पहली बार में ही आपको सफलता मिली हैं, तो लगातार निवेश करते रहिये


---


शेयर बाजार किसी का सगा नहीं, ऐसा कोई नहीं जिसे इसने ठगा नहीं


---


जब तक आप अपने स्टॉक को 50% गिरा हुआ नहीं देख पाते, तब तक आप कभी भी स्टॉक मार्केट में नहीं आ सकते


---


यदि आप तनाव लेना पसंद नहीं करते है तो मैं आपको यही सझाव दूँगा कि शेयर बाजार में पैसा न लगायें


---


स्टॉक मार्केट एक खेल की तरह है, जिसमें आपको कोई आवाज नहीं देगा जिसमें आपको हरतरफ जाने की जरूरत भी नहीं – बल्कि आपको आप के मैदान का इंतजार करना होगा


---


शेयर बाजार में धीरे-धीरे निवेश करने वाला, सूझ-बूझ से निवेश करने वाला ही पैसा कमाता है


Share market motivational quotes in hindi



स्टॉक मार्केट, अर्थव्यवस्था, इंट्रेस्ट रेट और चुनाव की दिशा का पूर्वानुमान लगाना बंद करे


---


समय आपके पक्ष में है जब आपके पास बेहतरीन कंपनियों के share है


---


स्टॉक मार्केट किसी बेताब या व्याकुल व्यक्ति से धैर्यवान व्यक्ति के पास पैसे स्थानांतरित करने की प्रक्रिया है


---


मेरा अनुभव कहता है कि शेयर बाजार में 90% छोटे निवेशक अपना पैसा गंवाते है तब 10% बड़े निवेशक कमाते है


---


एक अति सक्रिय शेयर बाजार उद्यम के लिए जेबकतरा है


---


शेयर मार्केट में निवेश करते समय हम ऐसे लोगो से मिलते है जिन्होंने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अच्छा लाभ पाया है, जो लोग नुकसान उठाते है वो अक्सर किसी से कहते ही नहीं है


Stock market shayari motivational in hindi



हम कारोबारों को खरीदना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें बेचना नहीं चाहते हैं


---


STOCK MARKET में कल क्या होगा? कोई नहीं जानता है पर कल की सुंदर भविष्यवाणी सभी करते है


---


हमें व्यापार को खरीदने में ख़ुशी मिलनी चाहिए न की बेचने में


---


कभी stock market में दुसरो के कहने पर इन्वेस्ट ना करे, बल्कि खुद सीखे की stock में investing कैसे करते है


---


निवेश करने का सबसे अच्छा मौका तब आता है जब किसी बेहतरीन कंपनी के स्टॉक विपरीत परिस्थितियों से होकर गुजर रहे हो


---


यदि STOCK MARKET में आप ज्यादा लाभ कमाने की सोच रहे है तो आपको ज्यादा RISK लेने के लिए तैयार रहना चाहिए


---


एक टोकरी में अपने सभी अंडे मत डालो, यानि की अपने निवेश को विविधता प्रदान करें


Stock market shayari in hindi



शेयर मार्केट शादी की लड्डू की तरह होता है
जो इसमें पैसा लगाता है वो भी पछताता है और जो नहीं लगाता वो भी पछताता है


---


अमीर समय में निवेश करते हैं, गरीब पैसे में निवेश करते हैं


---


कोई आज पेड़ की छाया में बैठा है तो इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले ये पेड़ लगाया होगा


---


उन कंपनियों में निवेश करें जिनके पास मजबूत प्रबंधन और प्रतिस्पर्धी लाभ है


---


कभी भी अपने दोनों पैरो से नदी की गहराई को न मापे मतलब अपने सारे रुपए को एक साथ invest ना करे


---


हाथ में कुछ नकद रखें ताकि जब आप अवसर मिले उसे भुना सकें


---


एक टोकरी में अपने सभी अंडे मत रखो

उम्मीद है आज आप सभी को हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। आप ऐसे ही हमारे साथ हमेशा बने रहें। हम हमेशा आपके लिए नए-नए आर्टिकल लिखते रहते है और आप भी यदि कोई अच्छा कोट्स जानते जो शेयर मार्केट कोट्स हिंदी में हम शामिल कर सके तो कृपया आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 
Previous Post Next Post