8 Best Google AdSense alternatives in hindi | Website या Blog से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका

Google Adsense के Alternatives - अपनी Website या Blog से पैसे  कमाने का एक अच्छा तरीका 


दोस्तों जब पैसे कमाने की बात आती है और आपको लगता है कि अब आपको अपनी Website या Blog से पैसे  कमाने चाहिए और आपसे पूछा जाए कि आप अपनी Website या Blog से पैसे कमाने के लिए आप क्या करने वाले हो ? तो आपका Answer होगा कि Google Adsense लेकिन ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं हो जिनको लगता है कि केवल Google Adsense से ही पैसे कमाए जा सकते है। Google Adsense,Contextual Advertising की दुनिया में एक बड़ा नाम है। 


लेकिन Google Adsense का Approval मिलना कई बार कठिन होता है क्यूंकि उनके Programme Policy और नियम थोड़े कठिन होते है जिसके कारण बार-बार आपकी Application रिजेक्ट हो जाती है या कई बार आपका अकाउंट भी बेन हो जाता है। 


खैर चलिए आज आपको कुछ ऐसे Best Google AdSense alternatives हिंदी में बताने और समझाने वाले है जिनके जरिये आप अपनी Website या Blog से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और चाहे तो मेहनत करके और  ज्यादा पैसे कमा सकते है। 


1 - Adversal - 

Best Google AdSense alternatives in hindi

Adversal एक सरल तरीके से उपयोग करने वाला ad-serving platform है,Adversal के platform में intuitive interface है जिसके कारण ad campaigns पूरा आपके कंट्रोल में होता है।

Adversal आपको अनुमति देता है कि आप अपनी Website या Blog पर video ads , display ads और native ads लगा सकते हो।

Adversal में Approval के लिए minimum traffic कितना होना चाहिए तो हम आपको बता दें कि Adversal में Approval के लिए minimum 50,000 page views हर महीने होने चाहिए और आपकी Website या Blog का अपना खुद का Domain Name होना चहिये।


2 - 
Amazon Associates Program (अमेज़न एसोसिएट्स प्रोग्राम)-

Best Google AdSense alternatives in hindi



दोस्तों आप तो जानते ही होंगे Amazon एक बहुत बड़ी Selling Website है और साथ ही ये हमें भी कमाने का मौका देती है।  Amazon का Affiliate Program हम Join कर सकते है और रजिस्ट्रेशन करके हम अपनी Earning Start कर सकते है इसके लिए हमे अपनी Website या Blogपर Amazon Affiliate Program द्वारा दिए गए Product Link  को अपने मनपसंद Banner के रूप में लगाना है और जब किसी के द्वारा इस Link पर जाकर Product खरीदा जाएगा  इसका Commission आपके खाते में जाएगा। 



3 - Taboola Native Advertising(तबूला नेटिव एडवरटाइजिंग )

Best Google AdSense alternatives in hindi



Google Adsense का एक और बहुत ही अच्छा Alternative और ज्यादा Use किया जाने वाला Platform,Taboola Native Advertising है लेकिन Taboola Native Advertising को Use करने लिए आपकी Website या Blog पर कम से कम 5 लाख पेज Views , Monthly होने चाहिए। 



4 - Media .net (मीडिया.नेट )

Best Google AdSense alternatives in hindi



Media .net Google Adsense का सबसे बड़ा Competitor है और ये (revenue per thousand impression rate) RPM सबसे ज्यादा देता है। 
लेकिन इसके लिए आपकी Website या Blog का Content English में होना चाहिए और अधिकतर Traffic अमेरिका और कनाडा से होना चाहिए और Daily, Page Views कम से कम 1500 से 2000 होना चाहिए। 



5 - PopAds (पॉपएड्स)

Best Google AdSense alternatives in hindi



दोस्तों PopAds , Popunders Ads Provide करवाता है इस प्रकार के Ads में पैसे बनने के Chance ज्यादा रहते है, PopAds 2010 से Internet की दुनिया में काम कर रहा है। PopAds के साथ काम करने के लिए आपको केवल 1000 Visitors One Month में चाहिए और आप PopAds में sign up कर सकते है। यहाँ आपको Minimum Pay Out $4.00 का मिलेगा। 


6 -  Adcash ( एडकैश )

Best Google AdSense alternatives in hindi



दोस्तों Adcash एक बहुत Easy , Ad Network जिससे आप आसानी से अपने Blog या Website को Monetize करवा सकते है इसके लिए आपको किसी भी Minimum Traffic की जरुरत नहीं है और किसी भी Country से आप Apply कर सकते है। 



7 - Infolinks 

Best Google AdSense alternatives in hindi



दोस्तों Infolinks एक ऐसा platform है जहाँ आप video and banner ads , Create कर सकते है और आपको बता दें Infolinks, text ad के लिए काफी अच्छा platform है। इसके साथ काम करना बहुत Easy है। 

8 - Propeller Ads

Best Google AdSense alternatives in hindi



दोस्तों Propeller Ads ,पूरी दुनिया में लगभग 1.5 लाख publishers के द्वारा Use किया गया है। दोस्तों Propeller Ads एक बहुत Easy , Ad Network जिससे आप आसानी से अपने Blog या Website को Monetize करवा सकते है इसके लिए आपको किसी भी Minimum Traffic की जरुरत नहीं है और किसी भी Country से आप Apply कर सकते है



तो दोस्तों आपको हमारा यह Artical कैसा लगा ? हमें आप नीचे Comment करके जरूर बतायें - दोस्तों घर बैठ कर Online पैसे कमाना आसान भी और कठिन भी है , कठिन इसलिए है क्यूंकि इसमें आपको लगातार सीखना पड़ता और एक अच्छे परिणाम के लिए थोड़ा लम्बा वक़्त लग सकता है यदि आप Blogging कर रहे है तो परेशान मत होना आप लगातार इसमें मेहनत करते रहो ,एक दिन आपको इसमें सफलता जरूर मिलेगी। 

Writer - अक्षरा 






Previous Post Next Post