इंटरनेट से घर बैठे रुपये कमाये ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | Internet se ghar baithe rupiye kaise kamaye online paise kamane ke tarike

दोस्तों आज की भागम भाग ज़िन्दगी से हर कोई परेशां है,कम पैसों से आज के समय में Business करना इतना आसान नहीं है,बाजार में Competition इतना बढ़ गया है कि आपको लाखों रूपये लगाकर,विज्ञापन कर के,और मौके की दूकान मिले और कुछ दिन आपके घर का खर्च चलाने के पैसे हो तब आप Competition कर सकते हो और Private नौकरी के हाल तो हम सब देख ही रहे है,कभी नौकरी मिलती है तो कभी छूठ जाती है और कोई इतना भी Salary नहीं देता कि आपके घर का खर्च चल जाए,ऐसे में आपको लगता है कि आपको कोई ऐसी जादू की छड़ी मिल जाए जिससे आप नौकरी और बिज़नेस के आलावा भी थोड़ा बहुत कमा सको क्यूंकि आपको रोज सब्जी लेकर आनी है ,बच्चों की Tuition फीस भी भरनी है,महीने का किराना लेकर आना,शादियों का खर्चा,गाडी का खर्चा और मकान का किराया ऐसे बहुत से खर्चे है जिनके कारण आप बहुत चिंता करने लगते है ,दोस्तों चिंता कभी कोई समस्या का समाधान नहीं है इसीलिए आपको चिंता नहीं करनी है क्यूंकि हम आपके लिए ऐसी जादू की छड़ी लाये है जो आपकी समस्याओं का समाधान तो कर सकती है लेकिन इसमें मेहनत करनी पड़ेगी और धैर्य रखना पड़ेगा इतना यदि आपने कर लिया तो मान के चलो आपकी समस्याओं का समाधान आपको मिल गया और आपकी आमदानी बढ़नी शुरू हो जाएगी लेकिन आपको ध्यान केवल इतना रखना है इन कामों को आप साइड में करें और कोई Main Job करते रहे क्यूंकि इसमें वक्त लगता है,आप मान के चलें घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में हम जो बताने वाले है वो आपका साइड बिज़नेस बन सकता है। हम केवल घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी शिक्षा के तहत दे रहे है ,फैसला आपको सोच समझकर कर करना है,आपके ज्ञान में बृद्धि के लिए यह आर्टिकल लिखा गया है ,पैसे कमाना व्यक्ति की बुध्दि और मेहनत पर निर्भर करता है। हम आपको जो नीचे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है इन तरीकों से हजारों लोग अपनी आमदनी बढ़ा है और इस लॉकडाउन वाले समय में ऑनलाइन बिज़नेस का क्रेज बढ़ गया लोग  घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने लगे है और अच्छी खासी कमाई करने लगे है। 


Internet se ghar baithe rupiye kaise kamaye online paise kamane ke tarike




इंटरनेट से घर बैठे रुपये कमाये ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके-


आज हम आपको Perfect पांच तरीके बताने वाले है -


1.Youtube - जी हां दोस्तों यूट्यूब पर आप मनोरंजन के लिए Videos तो जरूर देखते होंगे और आप में से बहुत सारे दोस्तों को ये पता नहीं होगा कि Youtube से पैसे भी कमाए जाते है अब आप ये सोच रहे होंगे कि Youtube से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ? तो दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप जो Videos देखते हो और उनमें जो विज्ञापन आते है उन विज्ञापन से वीडियो बनाने वाले को कमाई होती है अब आप किसी वीडियो को क्यों देखते हो क्यूंकि उस वीडियो में आपकी समस्या का समाधान मिलता है हम्म हाँ तो दोस्तों अब आप सारी कहानी तो समझ ही गए होंगे। अब आपको ये करना है कि आपको अपनी पसंद का बिषय चुन लेना है और उस पर बहुत अध्यन करना होगा और सोचना होगा कि उस Subject से संबंधित क्या समस्या लोगों को आती होगी और फिर उस समस्या का समाधान आपको करना होगा। इस प्रकार लोग आपके Videos देखेंगे और आपकी Earning शुरू हो जायेगी अरे रुकिए जरा Youtube की कुछ Policies है जिन्हे आपको ध्यान में रखना होगा Youtube 1000 Subscribers होने और 4000 hrs Watching होने के बाद ही Monetization करता है। यदि आपको लगता है ये Youtube वाला सुझाव आपके लिए सही है तो फिर शुरू कर दिए अपनी ज़िन्दगी की नई कहानी और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू। 


2.Blog - दोस्तों Blog आपकी कमाई का एक दूसरा साधन हो सकता है इसमें भी आपको वही करना है जो यूट्यूब में करना लेकिन Blog के लिए आपका Writing Skill अच्छा होना चाहिए और Youtube में आपका Talking Skill अच्छा होना चाहिए Blog उन लोगों के लिए वरदान साबित होता है जिनका Talking Skill अच्छा नहीं है और लोग जो Camera का सामना नहीं कर पाते है। Blogging से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए दोस्तों आपको सबसे पहले ऐसा Subject Choose करना होगा जिसमे आपकी पकड़ अच्छी है और कुछ दिन उस बिषय पर आप लगातार शोध करिये जिससे आपका Knowledge और बढ़ जाए और फिर आप उस Subject से संबंधित परेशानियों को ढूढ़िये जो समस्या लोगों को आ रही है इसके बाद उस समस्या  समाधान ढूंढिए और उस पर एक अच्छा सा Artical लिखिए और अपने Blog पर पोस्ट कर दीजिये जब आपके पोस्ट पर कोई आएगा तो उसके Ads देखने से आपको कमाई होगी । अब तो आप समझ ही गए होंगे दोस्तों कि Blogging क्या होती है। 

Blogging क्या है Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है ये पूरी जानकारी पढ़ने के लिए आप इस नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते है। 

ब्लॉगिंग क्या है,ब्लॉग क्या है|क्या ब्लॉगर पैसे कमाते है?


3.Affiliate Marketing- सबसे पहले तो आपको बता दें कि Affiliate Marketing क्या होती है इसमें हमे  किसी Product का प्रचार करना होता है और इसके लिए Affiliate Marketing Agencies के द्वारा एक Product link मिलती है जिसे आप अपने Facebook page,Instagram page,Blog post,Youtube videos Description पर डाल सकते हो और जब कोई आपकी Product link से Product खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा और आपकी कमाई होगी लेकिन सभी Affiliate Marketing Agencies के अपने-अपने Rules होते है। दोस्तों Affiliate Marketing भी आज पैसे कमाने का माध्यम बन गया है इसके लिए आपको किसी विशेष प्रकार के Skills की जरुरत नहीं पड़ती है, आज Market में Online ऐसी बहुत सारी Affiliate Marketing Agencies है जिनमे आप Free Registration करके अपना काम शुरू कर सकते है 

आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है इसकी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गई लिंक पर पढ़ सकते है। 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है?


4. App Making-दोस्तों Android Application तो आपने अपने मोबाइल पर देखी ही होगी जैसे Facebook,Whatsapp,Paytm,News App आदि,दोस्तों आज के समय में इन Application बनाने वालों की बहुत Demand है और आपको काम भी Online मिल जाता है इसके लिए आपको करना ये है कि आपको Android App Making का कोई Course करना पड़ेगा जो 6 महीने या उससे ज्यादा Time का हो सकता है,इसमें समय और मेहनत तो लगती है दोस्तों लेकिन यह कमाई का बहुत ही अच्छा और तगड़ा जरिया है। 


5.Freelancing- दोस्तों Freelancing Word तो आपने सुना ही होगा ये Freelancing Word आजकल बहुत चलन में है और लोग इससे घर बैठे-बैठे लाखों रूपये कमा रहे है,असल में दोस्तों Freelancing का मतलब होता है किसी के बंधन से मुक्त रहते हुए अपना काम करना और पैसे कमाना जैसे दोस्तों एक साइट है Freelancer.com इस पर वही लोग जुड़े हुए है जिन्हे काम करवाना है और जिन्हे काम करना है और आपको बता दूँ की कई प्रकार के काम Online Freelancing के जरिये किये जाते है जैसे - Typing work ,Content Writing ,Book Writint , App making,Seo,Voice Process आदि दोस्तों ऐसे ढेर सारे कामों लिस्ट होती है इन साइट पर। 


दोस्तों यदि आप बीमा के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे  हुई लिंक पर जाकर पढ़ सकते है। 

बीमा क्या है? बीमा की परिभाषा और बीमा के प्रकार हिंदी में -


दोस्तों आपको हमारा आज का ये Artical अच्छा लगा होगा और हम उम्मीद करते है कि आप अपने सपनो को आपकी मेहनत,लगन और धैर्य के साथ पूरा करें। 

Writer - आपकी अक्षरा 



Previous Post Next Post