लव शायरी | Love shayari
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ
अगर यूँ ही ये दिल सताता रहेगा
तो इक दिन मेरा जी ही जाता रहेगा
मैं जाता हूँ दिल को तेरे पास छोड़े
ये मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा
बात नहीं होती है मेरी मगर ,
आज भी वो ख़ास है मेरे लिए
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी
मैंने कभी सोचा तक नही था क़ि ऐसा दिन भी आयेगा
मेरे सीने मे बैठा दिल किसी और का हो जायेगा
लव शायरी | Love shayari
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस
पहले ना बरस के वो आ ना सके
फिर इतना बरस के वो जा ना सके
ख़ुसी का पता नहीं पर ,
तुम्हें देख कर सुकून बहुत मिलता है
जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा
मको याद रखने में मैं क्या-क्या भूल जाता हूँ
जो दिल में बात हैं तुमको बताना भूल जाता हूँ
तुम्हारे लब को छूने का इरादा रोज करता हूँ
नजर तुमसे जो मिल जाये ज़माना भूल जाता हूँ
लव शायरी | Love shayari
कभी पढ़ तो सही मेरी आखों को
यहाँ दरिया बहता है तेरे इश्क़ का
बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना
इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है, जब होता है बेहिसाब होता है।
ना जाने कौन-सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद
तुम्हारी नजरो में हमने देखा ,
अजब सी चाहत झलक रही है
लव शायरी | Love shayari
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते ,
तुम्हें देख कर सुकून बहुत मिलता है
कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तिरा
कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तिरा
लव शायरी | Love shayari
मेरे होठो के बहुत करीब है तेरे होंठ,
ऐसे में शराफत का सवाल कहां,
करने दे आज जी भर के गुस्ताखियां,
कि अब इजाजत लेने का सवाल कहां
इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जायें,
और ये ज़िन्दगी हम से रूठ जाए,
एक दूसरे के प्यार में खो जायें इस कदर,
कि हम सारे गमों को भूल जायें।
ये दिल भी आपका
और इस दिल पे हक़ भी आप का
आखों की गहराई में तेरी
खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर
सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
लव शायरी | Love shayari
तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
जब रब राज़ी होगा तो
तू क्या हर चीज़ मेरी होगी
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
कितना प्यार करते हैं तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना तुम्हारे रहना नहीं आता।
मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है
लव शायरी | Love shayari
तुमाहरी मुस्कुराहट ज़रूरी है
फिर चाहे क़ीमत जो भी हो
तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती हैं
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है
हाथ पकड़ा और सीने से लगाया
इतना काफ़ी है या पूरा ख़्वाब सुनाऊ
लव शायरी | Love shayari
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं.
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
लेकर नाम तुमाहरा ,
मैंने खुद से लंबी गुफ़्तगू की है
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
लव शायरी | Love shayari
तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम
अपनी कलम से
दिल से दिल तक की बात करते हो;
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो!
पसंद नहीं तेरा हर किसी से बात करना
बात शक की नहीं मेरी जान हक़ कि है
तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,
यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक ज़िन्दगी चाहिए।
लव शायरी | Love shayari
मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे
हमसफ़र बक्त बदलने वाला होना चाहिए
बक्त के साथ बदलने वाला नहीं
कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप
---
हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो
लव शायरी | Love shayari
एक चेहरा अगर दिल में बस जाए तो
उसे लाख हसीन मिले फ़र्क़ नहीं पड़ता
---
सारे शिकवे जनाब उसके हैं,
दिल पर सारे अजाब उसके हैं,
वो याद आए तो नीद नही आती,
नीद आए तो सारे ख्वाब उसके हैं।
---
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है
---
लेकर हाथों में हाथ,
उम्र भर का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो,
थोड़ी मोहब्बत हम कर लें
---
मेरे लिये दुनिया के सारे सवालो का ,
इकलौता जवाब हो तुम
मोहब्बत हो गई है उनसे,
ये उन्हे कैसे बताएं हम,
तारीफ करें, सजदा करें या
उन्हे सीने से लगाएं हम.
---
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम
---
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा
---
कभी तो समझो ,
आप ज़रूरत नहीं ज़रूरी हो
---
जब से जिंदगी में आए हो तुम
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में तन्हा
अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो।
---
तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी
---
तू उसके सामने झुक ,
वो तेरे सामने दुनिया झुका देगा
---
शामिल हो आप मेरी
हर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी में
कभी आँखों के पानी में
---
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
जैसे चाँद के होने से
रोशन ये रात है, हां तेरे
होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है
---
मत छोड़ना कभी मेरे हाल पर
तुम्हें मालूम है ना तेरे सिवा कोई नहीं है मेरा
---
लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो
---
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते है।
---
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम
मुझे तू चाहिए , तेरी ख़ुशी के साथ ,
ना की कोई मजबूरी के साथ
---
झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।
---
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो
---
एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।
---
दिल चाहता है लिखूँ इस कदर कुछ ऐसा
पढ़ तो सब पाए लेकिन समझ सिर्फ़ तुम पाओ
सिर्फ़ छू कर यूं..
बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं।
---
उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं, मेरे पास कोहिनूर है।
---
यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं।
---
बीमार में रहूं और तकलीफ़ तुम्हें हो
मुझे ऐसी मोहब्बत चाहिए
---
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी,
---
मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है
---
तुझसे नज़र मिला के
मदहोश ज़िंदगी है
---
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है
---
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।
जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है
---
जिस्मों वाली मोहब्बत नहीं मेरी,
मैंने रूह से महसूस किया है तुम्हें
---
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते
---
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो
---
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है
तुमसे दूर रहकर मोहब्बत बड़ती जा रही है ,
क्या कहूं कैसे कहूं , ये दूरी तुझे और क़रीब
ला रही है
---
दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं
---
हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है.
---
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।
---
तुम्हारी आंखें बहुत कुछ कह जाती है ,
होंठ चुप रहते है लेकिन बात हो जाती है
नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।
---
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
---
तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
---
तेरी तारीफ़ में क्या लिखूँ ,
खूबसूरत लिखू या सुकून लिखूँ
---
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
---
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।
---
कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके
और नहीं जिसे मैं तेरी तरह प्यार करूँ
---
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है
लेकर हाथों में हाथ,
उम्र भर का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो,
थोड़ी मोहब्बत हम कर लें
---
मेरे लिये दुनिया के सारे सवालो का ,
इकलौता जवाब हो तुम
लव शायरी | Love shayari
मोहब्बत हो गई है उनसे,
ये उन्हे कैसे बताएं हम,
तारीफ करें, सजदा करें या
उन्हे सीने से लगाएं हम.
---
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम
---
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा
---
कभी तो समझो ,
आप ज़रूरत नहीं ज़रूरी हो
---
जब से जिंदगी में आए हो तुम
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में तन्हा
अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं
लव शायरी | Love shayari
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो।
---
तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी
---
तू उसके सामने झुक ,
वो तेरे सामने दुनिया झुका देगा
---
शामिल हो आप मेरी
हर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी में
कभी आँखों के पानी में
---
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
लव शायरी | Love shayari
जैसे चाँद के होने से
रोशन ये रात है, हां तेरे
होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है
---
मत छोड़ना कभी मेरे हाल पर
तुम्हें मालूम है ना तेरे सिवा कोई नहीं है मेरा
---
लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो
---
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते है।
---
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम
लव शायरी | Love shayari
मुझे तू चाहिए , तेरी ख़ुशी के साथ ,
ना की कोई मजबूरी के साथ
---
झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।
---
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो
---
एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।
---
दिल चाहता है लिखूँ इस कदर कुछ ऐसा
पढ़ तो सब पाए लेकिन समझ सिर्फ़ तुम पाओ
लव शायरी | Love shayari
सिर्फ़ छू कर यूं..
बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं।
---
उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं, मेरे पास कोहिनूर है।
---
यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं।
---
बीमार में रहूं और तकलीफ़ तुम्हें हो
मुझे ऐसी मोहब्बत चाहिए
---
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है
लव शायरी | Love shayari
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी,
---
मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है
---
तुझसे नज़र मिला के
मदहोश ज़िंदगी है
---
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है
---
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।
लव शायरी | Love shayari
जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है
---
जिस्मों वाली मोहब्बत नहीं मेरी,
मैंने रूह से महसूस किया है तुम्हें
---
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते
---
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो
---
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है
लव शायरी | Love shayari
तुमसे दूर रहकर मोहब्बत बड़ती जा रही है ,
क्या कहूं कैसे कहूं , ये दूरी तुझे और क़रीब
ला रही है
---
दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं
---
हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है.
---
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।
---
तुम्हारी आंखें बहुत कुछ कह जाती है ,
होंठ चुप रहते है लेकिन बात हो जाती है
लव शायरी | Love shayari
नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।
---
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
---
तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
---
तेरी तारीफ़ में क्या लिखूँ ,
खूबसूरत लिखू या सुकून लिखूँ
---
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।
लव शायरी | Love shayari
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
---
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।
---
कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके
और नहीं जिसे मैं तेरी तरह प्यार करूँ
---
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है